अपराध
थाना बागसेमनिया क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर नर्सरी में पेड़ से लटका हुआ मिला, वन विभाग के शासकीय गाड़ी के चालक विष्णु प्रसाद शर्मा 2 दिन से था लापता

थाना बागसेमनिया क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर नर्सरी में पेड़ से लटका हुआ मिला, वन विभाग की शासकीय गाड़ी के चालक विष्णु प्रसाद शर्मा का शव, 2 दिन से था लापता।
परिजनों और वन विभाग के द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी की वही हम आपको बता दें कि गुमशुदी दर्ज होने के बाद विष्णु प्रसाद शर्मा को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू की गई थी थाना बागसेमनिया पुलिस और परिजनों के द्वारा उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांच की गई,
जिसमें वह विद्यानगर की जानकारी बता रहा था जो हमें सूत्रों से जानकारी मिल रही है वही दो दिन बाद आज अहमदपुर नर्सरी के वाटर टैंक के पास में पेड पर लटकी विष्णु प्रसाद शर्मा की बॉडी मिली ।
अब यह जाच का विषय कि विष्णु प्रसाद शर्मा के द्वारा क्यों फांसी लगाई गई है