मामा शिवराज एक बार फिर फॉर्म में उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लास वन अधिकारी एवं osd संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया, OSDधीरेंद्र शुक्ल पर कारवाही कब

मामा शिवराज एक बार फिर फॉर्म में मामा शिवराज ने उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लास वन अधिकारी एवं ओएसडी संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है

आपको बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में आवेदन करता से संजय जैन द्वारा पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय जैन के ऑडियो पर तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश के बाद विभागीय ,जांच, पूरी की गई।
जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है
सतपुड़ा भवन में पदस्थ ओएसडी धीरेंद्र शुक्ल पर कार्रवाई कब?
आपको बता दें कि सतपुड़ा भवन में पदस्थ ओएसडी धीरेंद्र शुक्ल पर कार्रवाई कब, सीधे-सीधे छात्र/ छात्राओं के भविष्य के साथ धीरेंद्र शुक्ल ने खिलवाड़ किया है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विभाग केPS , कमिश्नर तक को लिखित स्टांप पर शिकायत की गई है
धीरेंद्र शुक्ल इतना शातिर है कि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

जब-जब शिकायत मंत्री मोहन यादव को की गई है परंतु मोहन यादव ने आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्यों बचा रहे हैं धीरेंद्र शुक्ल को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ,बड़ा भ्रष्टाचार है सामने आएगा।
मामा शिवराज कब सुनवाई करेंगे ऐसे मामलों पर।
वही हम आपको बता दें कि जब हमारे द्वारा शिकायत की गई थी तो पी एस शैलेंद्र सर ने उस पर संज्ञान लिया गया था परंतु मामा शिवराज के राज में ऐसे ओएसडी जो करोड़ों रुपए का हेरफेर कर रहे हैं और छात्रों के भविष्य से खेल रहे हैं उन लोगों पर कार्यवाही कब
मामा जल्दी संज्ञान ले धीरेंद्र शुक्ल

अब सवाल ये उठता है कि उच्च शिक्षा में पदस्थ पीएस के.सी गुप्ता सर कब संज्ञान लेंगे इस मामले को लेकर क्या ऐसे ही छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में गुजरेगा फर्जी डिग्रियों के माध्यम से जांच का विषय है