मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कौन-कौन आज राजभवन में मंत्रीमंण्डल शपथ ग्रहण, ईस दौरान यातायात व्यवस्था

आज दिनांक-25.12.2023 को राजभवन में मंत्रीमंण्डल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था दोपहर 13ः30 बजे आवश्यकतानुसार ईस प्रकार रहेगी:-
प्रतिबंधित मार्गः-
1. समस्त प्रकार के वाहन मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, पाॅलिटेक्निक चैराहा से राजभवन, बाणगंगा से राजभवन, एमएलए रेस्ट हाउस से राजभवन, एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
2. सामान्य दो पहिया, चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन – रोशनपुरा चैराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, पाॅलिटेक्निक चौराहा से राजभवन, बाणगंगा से राजभवन, एमएलए रेस्ट हाउस से राजभवन, एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग-
रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर आने-जाने वाहन अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये आवागमन कर सकेगी।
आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।