
कमिश्नर का पीछा नहीं छोड़ रही जांच पूर्व में भी नर्सिंग कॉलेज में जांच , और अब B.Ed कॉलेज की मान्यता का मामला सामने आ गया भूत की तरह पीछे पड़ी हुई है
STF के द्वारा ग्वालियर के फर्जी कॉलेज एफआईआर दर्ज कर ली गई है जिसका
FIR नंबर
1- 0006
2- 0007
3- 0008
4- 0009
5- 0010
11- 0011
वही हम आपको बता दें कि फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर एनसीटी दिल्ली एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से B.Ed एवं b.ed कॉलेज के संचालन की मान्यता प्राप्त कर बीएड कॉलेज संचालित करने वाले कॉलेजों पर एसटीएफ के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है हम आपको बता दें कि उन कॉलेजों के नाम इस प्रकार है अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन सेवाड़ा दतिया प्राची कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मुंगावली अशोक नगर सिटी पब्लिक कॉलेज साडोरा अशोक नगर मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर शिवपुरी प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन बडौदा शिवपुर आइडियल कॉलेज बड़वा ग्वालियर के संचालक गंज के विरुद्ध एसटीएफ मध्य प्रदेश के द्वारा अपराध पंजीबद किया है जिसका अपराध क्रमांक ऊपर आप देख सकते हैं इन कॉलेज के विरुद्ध कुत्रचित दस्तावेज का दुरुपयोग करके धोखाधड़ी से एवं आपराधिक षड्यंत्र में संलिपित होकर मान्यता प्राप्त करने की प्रथम दृष्टि या अपराध पाया जाना पर संचालक गण एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध संबंधी धाराओं में अलग-अलग अपराध पंजीयत करके विवेचना के लिए लिया गया है वही हम आपको बता दें कि अपराध मंजिल एसटीएफ इकाई ग्वालियर द्वारा की गई शिकायत जांच के आधार पर किया गया है
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ मध्य प्रदेश पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर राजेश सिंह भदोरिया, एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय नवीन चौधरी के निर्देशन में उ प पुलिस अधीक्षक stf ग्वालियर संजीव तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मान्यता प्राप्त का संचालित हो रहे उक्त 6 कॉलजे B.Ed एवं डी एड कॉलेज के संचालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद STF ग्वालियर के निरीक्षक पप्पू सिंह यादव उप निरीक्षक अमित पाल सिंह, सा उनी भूपेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षक अभिषेक सिंह तोमर भूमिका रही.
