मध्य प्रदेश
रवि थाटे को 2 वर्ष के लिए जावरा जिला सीहोर में प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरित किया आदेश हुए जारी

भोपाल मंडी में पदस्थ रवि थाटे सहायक वर्ग तीन मूल कृषि उपज मंडी समिति भोपाल जिला भोपाल को प्रशासनिक आधार पर समान पद व वेतनमान में अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से कृषि उपज मंडी समिति जावर जिला सीहोर निम्नांकीत शर्तों के अधीन आगामी दो वर्षों के लिए प्रतिनिधि पर स्थानांतरित किया जाता है अपर कलेक्टर/ संयुक्त संचनालय मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड रितु चौहान ने आदेश जारी के
