CM मोहन यादव के आदेश का हुआ पालन 90 डिग्री ब्रिज मे लोक निर्माण विभाग के आठ लोगों पर गिरी गाज

भोपाल में 90 डिग्री मोड वाले ब्रिज को लेकर कम मोहन यादव ने कहा था कि तुरंत अफसर पर कार्रवाई किए जिनके द्वारा गलत निर्माण कार्य किया है वही हम आपको बता दें कि सीएम ने 8 अफसर को किया सस्पेंड डिजाइन और निर्माण एजेंसी भी ब्लैक लिस्टेड.
*1जीपी वर्मा मुख्य अभियंता
2संजय खंडे मुख्य अभियंता
3जावेद शकील कार्यपालन यांत्रिक
4 शबन रजक कार्यपालन यांत्रिक डिजाइन
5सोनम सक्सेना सहायक डिजाइन
6उमाशंकर मिश्रा उप यंत्री
7रवि शुक्ला यंत्री
8एमपी सिंह सेवा निव्रत अधीक्षण यंत्री *

उपसचिव नियाज अहमद खान मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आदेश क्रमांक f119162025 स्थापना 19 श्रीमती शबाना रजक तत्कालीन प्रभारिक कार्यपालन यांत्रिक डिजाइन कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण
विभाग सेतु परीक्षित भोपाल द्वारा ऐशबाग जिला भोपाल में नवनिर्मित 80 डिग्री आर अब ब्रिज के त्रुटि पूर्ण रूपांकन किए जाने के संबंध में गंभीर लापरवाही की गई है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा सावधान इंडिया 1965 के नियमों के वर्णित प्रावधानों के विपरीत है श्रीमती शबाना रजक तत्काल प्रभारी कार्यपाली एंट्री डिजाइन द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण एवं 1965 के नियम तीन में वर्णित प्रावधानों के विपरीत आचरण किए जाने के कारण उन्हें राज्य शासन एकता द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अधीन पड़त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है वह हम आपको बता दें कि एक और आदेश जो सूत्रों से प्राप्त हुआ है उसमें सूची शामिल सक्सेना सहायक केंद्रीय डिजाइन कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को भी निलंबित किया गया निलंबन की अवधि के द्वारा मुख्यालय कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल रहेगा
