ज्योति टॉकीज चौराहे से बोर्ड ऑफिस जाने वाले मार्ग में क्रैकर्स दिख रहे,CE संजय मस्के ने औचीक निरिक्छण में पाया

आज दिनांक 24/7/2025 को प्राप्त सूचना के अनुसार ज्योति टॉकीज चौराहे से बोर्ड ऑफिस जाने वाले मार्ग में जो पुराना नाला निर्मित था उसमें क्रैकर्स दिख रहे हैं इसके चलते यातायात बाधित होने की संभावना निर्मित होगी
उक्त मार्ग पर आज मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल परीक्षित संजय मास्क एवं अधीक्षक यंत्र लोक निर्माण विभाग मंडल क्रमांक 1 भोपाल हरिशंकर जायसवाल के द्वारा औचीक निरीक्षण कर उपरोक्त मार्ग के आधे भाग पर बेरीकटिंग लागए जाकर मार्ग परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए
क्रैकर्स वाले स्थान पर बैरिकेडिंग एवं रेडियम साइन बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए गए हैं एवं तत्काल सुधार कार्य किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं उक्त मार्ग पर यातायात में सुधार कार्य के दौरान होने वाली परेशान हेतु विभाग की ओर से आम जन द्वारा सहयोग किया जाने हेतु अपील की गई है
जैसा इंजीनियर जायसवाल अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडल क्रमांक एक भोपाल एवं कार्यपालिका लोक निर्माण विभाग दो भोपाल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है

