मध्य प्रदेश
मुख्यालय की शिकायत शाखा सुश्री सविता झानिया को दी, प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम ने और संगीता ढोके से शिकायत शाखा वापस ली

मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में फिर हुआ उलट फिर आयुक्त सह प्रबंधक संचालक कुमार पुरुषोत्तम ने सुश्री सविता झानिया को वर्तमान कार्य के साथ मुख्यालय की शिकायत शाखा कार्य भी दिया.

हम आपको बता दें की पूर्व में संगीता ढोके के पास में मुख्यालय की शिकायत थी
जो की शिकायतकर्ता की शिकात पूर्ण नहीं कर पा रहे थे
अब हो सकता है लोगों को इंसाफ मिलेगा शिकायतों पर क्योंकि जितनी भी शिकायतों को संगीता ढोके दबा दिया करती थी और काफी समय तक उसको प्रचलन में रखती थी अब आईएएस सविता झानिया के आने से शिकायत लंबित नहीं रहेंगी और शिकायतों पर कार्रवाई होगी जिन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है उन पर कार्यवाही भी होगी