भोपाल के छोला थाना अंतर्गत टिंबर मार्केट में लगी आग, कहीं अवैध TP का माल तो नहीं जला

भोपाल के छोला थाना अंतर्गत टिंबर मार्केट में लगी आग जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी पहुंचे मौके पर और आग को बुझाने मे लगी, वही हम आपको बता दें कि जो लकडीया वहां पर रखी थी वह सब जल गई आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है पुलिस इसकी जांच कर रही,.
यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस प्रकार से राजधानी भोपाल की आरा मशीनों में आवे तप का माल का पाया जा रहा है ना ही प्रशासन इसका संज्ञान ले रहा है

भोपाल कलेक्टर – भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह अगर संज्ञान ले, छोला में आग लगने के मामले को संज्ञान लेते है तो राजधानी भोपाल की आरा मशीनों में अवैध TP का माल भरा है
और अवैध TP माल राजधानी भोपाल आ रहा है और अधिकारी और कर्मचारियों की जेबें भर रही है
शासन के खाते में जमा होने वाला राजस्व जमा नहीं हो रहा जो हमारे सूत्रों से जानकारी मिली है