उप वन क्षेत्र पाल का उच्च पद आज तक नही हुआ, जव की 8/8/2023 को नियामक बने माह अगस्त मे उप वन क्षेत्र पाल से वन क्षेत्र पाल केपद पर उच्च पद का प्रभार हेतु समिती की बैठक कर रिपोर्ट शासन को
मध्य प्रदेश वन अधिकारी कर्मचारी सन्घ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने जारी प्रेस विग्याति मे वताया कि वन विभाग मे सभी पदो पर उच्च पद का प्रभार के आदेश हो गये पर उप वन क्षेत्र पाल का उच्च पद का वन क्षेत्र पाल पर आज तक नही हुआ जव की 8/8/2023 को नियामक बने माह अगस्त मे उप वन क्षेत्र पाल से वन क्षेत्र पाल केपद पर उच्च पद का प्रभार हेतु समिती की बैठक कर रिपोर्ट शासन को भेजी गयी शासन द्वारा माननीय वन मन्त्री जी विजय शाह जी को भेजी गयी माननीय मन्त्री जी द्वारा 4/9/2023 को डी. पी.सी. की प्रोसेसिंग का अनुमोदन कर शासन के माध्यम से पदस्थापना प्रस्ताव सहित प्रस्ताव माना गया विभाग द्वारा माह सितम्बर मे ही प्रस्ताव भेज दिया गया पर शासन से माननीय वन मन्त्री जी के पास फाइल नही भेजी गयी बाद मे विधान सभा की चुनाव कीआचार संहिता लग गयी विभाग से चुनाव अयोग से अनुमती के लिये एक. सी.एस. महोदय से चर्चा कर पत्र लिखा गया वह भी साइन मे ही रखा रहा माह जनवरी मे सचिव महोदय वन विभाग को पत्र लेख किया गया जो उप वन क्षेत्र सेवा निवृत्त हो गये है उन के नाम हटा कर पुनः प्रस्ताव भेजे विभाग अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण महोदय प्रकाशन 2 वन भवन भोपाल द्वारा 12/1/2024 को म.प्र. शासन वन विभाग को भेजा गया पर म.प्र.शासन द्वारा आज तक फाइल मे कोई कार्रवाई नही की 8 माह से फाइल का निराकरण नही किया गयी कर्म चारी वन मन्त्री जी को भी अवगत कराये मननीय मन्त्री वन विभाग द्वारा 1 होते का अस्वासन दिया गया था फिर भी विभाग उच्च पद के पद के प्रभार पर आदेश नही किये नियम मे विभाग को ही आदेश करना है लोक सभा चुनाव की अचार संहिता भी लगने का समय नज दीक है
लगभग 300 पद पदोन्नती के पद वन क्षेत्र पाल के रिक्त है जो पदोन्नती से ही भर सकते है सीधी भर्ती 66,66 उप वन क्षेत्र पाल से वन क्षेत्र पाल 33,33 प्रतिशत पदोन्नत से भरे जाना है माह अप्रैल 2016 से पदोन्नत रुकी है जो म.प.सर् कार मे ही रुकी है बाक प्रदेश मे हो रही है