निर्माणधीन ब्रिज के सरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन से टकराने वाली महाराष्ट्रा कंपनी जो जनता की जान से खेल रही है, सी ऍम मोहन यादव कंपनी का टेंडर निरस्त करेंगे, कल होशंगाबाद में

CM मोहन यादव के द्वारा कल होशगाबाद में दो रेल्वे स्टेशंनो का उद्घाटन करना है जिनका रेनोवेशन हुआ है परन्तु उस के एक दिन पहले
भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ओबेदुल्लागंज के पास प्रेमतलाब रेल्वे क्रॉसिंग के निर्माणधीन ब्रिज के सरिए ट्रैन से टकरा गए ,ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा..
जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। परन्तु यहाँ में बता दू की रेल्वे के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई सम्बंधित कंपनी के ऊपर।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कंपनी महाराष्ट्रा की है
हमारे द्वारा अब्दुलगंज प्रभारी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया की अभी एफ आई आर नहीं हुई है कोई जनहानि नहीं हुई है
नियम अनुसार कंपनी के ऊपर एफ आई आर होना चाहिये था यात्रियों की जान से खिलवाड़ का मामला बनता है
परन्तु पांच घंटे बीतने के बाद भी एफ आई आर नहीं हुई है कही न कही कंपनी को बचाया जा रहा है इसका टेंडर निरस्त करदेना चाहिये
आप खुद ही सोच लो कितना घटिया माल लगाया जा रहा था जो तेज हवा और बारिश की वजह से ओबेदुल्लागंज के पास निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा रेलवे ट्रेक की ओर झुक गया. जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़की से सरिए टकरा गए बड़ा हादसा टला।
इसके दो कोच सी-3 और सी-7 से यह सरिया टकरा गए थे जैसा आप फोटो में देख सकते है

ट्रेन से सरियों को काटकर दूर किया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में खिडकियों के कांच टूटे, लेकिन वे अंदर नहीं आए और किसी को कोई चोट नहीं आई.
ऐसी घटिया निर्माण करने वाली कंपनी का टेंडर तुरंत निरस्त करना चाहिये जिससे यह सबक मिल सके।
वैसे भी कल होशगाबाद में तीन यादव एक साथ कल उपस्थित रहेंगे ,कार्यवाही कर देना चाहिए
