मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक और संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पितामह बी.बी. फौजदार और अन्य पदाधिकारी से चर्चा होने के बाद मोबाइल एप ओप्शनल किया गया

हमारे सभी कर्मचारी साथियों भाइयों, बहनों एवं अधिकारी बंधु आज संघर्ष मोर्चा को माननीय प्रबंध संचालक महोदय जी द्वारा कल के संघर्ष मोर्चा भोपाल द्वारा मेमोरेंडम दिया गया था

माननीय प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम महोदय जी के नाम, इसके उपलक्ष्य पर माननीय प्रबंध संचालक जी द्वारा संघर्ष मोर्चा के सभी सदस्यों का आमंत्रित किया गया था

उपरोक्त जानकारी देते हुए संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि हमारे आदरणीय संघर्ष मोर्चा के पितामह बीबी फौजदार साहब एवं हमारे संघर्ष साथी श्री अंगिरा प्रसाद पांडे, नैन सिंह सोलंकी, अरविन्द परिहार जी चर्चा हेतु प्रबंध संचालक महोदय से मिलने पहुंचे मोबाइल AAP एवं ई अटेंडेंस पर चर्चा हुई माननीय संयोजक जी और प्रबंध संचालक जी के बीच इस मुद्दे पर बहुत तर्क वितर्क हुए बहुत बहस बाजी हुई लेकिन अंतत जीत हमारे संघर्ष मोर्चा की हुई और हमारे संयोजक महोदय द्वारा उपरोक्त स्थितियों का अवगत कराया गया
इसके उपरांत माननीय प्रबंध संचालक महोदय जी ने स्वीकार किया मोबाइल एप अभी ओप्शनल किया गया और इस संबंध में जल्द से जल्द प्रबंध संचालक महोदय जी मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा इसके निरशक्तिकरण के आदेश जारी होंगे संयुक्त संघर्ष मोर्चा हमेशा कर्मचारी हित में आर पार की लड़ाई लड़ते हैं,
माननीय फौजदार जी ने कहा कि जो भी आप चीज लागू करना चाहते हैं पहले उसके लिए परीक्छण आकलन मंडी समितियों से चर्चा किये जाने के उपरांत ही लागु होना चाहिए , हम आप से बाहर नहीं है हम शासन के सारे नियमों को पालन करने के लिए तत्पर है
लेकिन धरातल पर जो वास्तविकता है पहले उसे जाने ,उसकी कमियों को दूर करो फिर आपको जो योजना लागू करना है कीजिए
लगभग 1 घंटा बातचीत हुई परीक्छण ,आकलन, मंडी समितियों से चर्चा किये जाने के उपरांत ही लागु होना चाहिए ,जिसमे मंडी/बोर्ड के अनेक कर्मचारी के पास ऐंड्रॉड मोबिल नहीं होने ,नेट का उपयोग ,नहीं होने ,पर्याप्त विद्युत वयस्था ,इंटरनेट की समस्या के साथ ही प्रदेश की अनेक सी औ टी मंडियों में समय पर वेतन भुक्तान न होना अदि विषय पर चर्चा की गई.
उसके उपरांत में जीत हमारे अपने कर्मचारियों भाई-बहन अधिकारी बांधों की हुई और मोबाइल एप निरस्तीकरण के आदेश जल्द जारी होंगे जो मैं सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है
जिसको जहां उपस्थित लगाना हो वहां उपस्थित लगा सकता है माननीय प्रबंध संचालक महोदय जी के और संघर्ष मोर्चा के बीच बातचीत हुई संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद कर्मचारी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद आवाज दो हम एक है के नारे लगाये गए.