शासकीय कार्यालयों में महिलाएं नहीं सुरक्षित,मेरी ऊपर मंत्री तक पहुंच,महिलाओं को कहा हमें ?और मंत्री ? ????

शासकीय कार्यालयों में महिलाएं नहीं सुरक्षित,मेरी ऊपर मंत्री तक पहुंच,महिलाओं को कहा हमें ? और मंत्री ? ????
आज हम आपको बताते हैं कि शासकीय कार्यालय में महिलाएं नहीं है सुरक्षित सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कार्यालय जिसमें महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है और महिलाओं को कहा गया है कि आप हमें भी खुश करें और मेरी पहुंच ऊपर मंत्री तक है उनको भी आप खुश करें ।
मेरी ऊपर तक पहुंचे मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता
मैं 66 दिन की जेल के काटकर आ चुका है अपराधी हू,
जब अपराधी प्रवृत्ति का है तो विभाग के द्वारा क्यों उसको इतनी महत्वपूर्ण कार्य दिए, उसके हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी को कुछ भी नहीं समझता है
यहां तक की महिलाओं के साथ में उसने आपत्तिजनक बात कर दी जिसके बाद महिलाओं के द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है
इस खबर की पुष्टि करने के लिए हमें जब अधिकारियों से संपर्क करना चाहा और उन्हें s.m.s. भी किया तो उनका आज दिनांक तक कोई जवाब नहीं आए हैं
परंतु जब आज सुबह हमने एक महिला अधिकारी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव किया और कहा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं वह भी कुल मिलाकर गोलमोल जवाब देती रही हमने सिर्फ उनसे 2 मिनट का समय मांगा ।
और पूछा क्या महिलाओं ने आरोप सही लगाए हैं तो उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया है
जांच कमेटी भी बनाई –
जांच कमेटी मैं संगीता मैडम का नाम आ रहा है कहीं ना कहीं संगीता मैडम मामले को क्यों दबाना चाह रही हैं विभाग में इतनी बड़ी घटना हो गई क्यों अधिकारी चुप,
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि उच्च अधिकारी और कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी उक्त आरोपी के पास है जिसकी वजह से उसके ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है
कहीं ना कहीं मामले को दबाया जा रहा है
अब देखना यह है कि महिलाओं को क्या न्याय मिल पाएगा
जल्द करेंगे खुलासा कौन सा अधिकारी है जो मंत्री तक? ??