अपराधमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के दो कर्मचारियों को किया निलंबित श्रीमन शुक्ला ने

मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के दो कर्मचारियों को किया निलंबित श्रीमन शुक्ला ने
हम आपको बता दें कि पी.के बंसल सहायक यंत्री तकनीकी उप संभाग रायसेन और मुकेश शर्मा उपयंत्री मंडी बोर्ड तकनीकी उप संभाग रायसेन को उनकी अनियमिताओं के चलते आज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला के द्वारा निलंबित किया गया है

परंतु इसमें एक बड़ा सवाल यह उठता है की मंडी बोर्ड के अंदर जो अनियमिताएं हो रही हैं और मंडी बोर्ड के जो लोग हैं सरकारी खजाने को भरने की जगह उसे दीमक की तरह खाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई कब ?
