सिख समाज से बीजेपी के समर्थन की अपील करने भोपाल आए

बीजेपी राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान
सिख समाज से बीजेपी के समर्थन की अपील करने भोपाल आए हैं
1984 के सिख दंगों में कतले आम में कमलनाथ का बड़ा हाथ था
बाकी के लोग भी छिंदवाड़ा के ही थे
बेकसूर सिक्खों का कत्ल करने वालों के खिलाफ मोदी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है
मोदी जी ने तय किया की बाबर का नहीं गुरुओं का इतिहास पढ़ाया जाएगा
तीसरी बार देश के पीएम मोदी जी बनेंगे
आलोक शर्मा न केवल भरी मार्जिन से जीतें बल्कि सिक्खों का भी वोट उनके साथ लेकर दिल्ली जाएं
एक तरफ मोदी जी जो नेशन फर्स्ट की बात करते हैं
दूरी तरफ गांधी परिवार है जो राम का नाम भी केवल फायदे के लिए लेता है
गांधी परिवार और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति और विरासत टैक्स लेने की बात करते हैं
पहले भी मंदिरों से टैक्स लेकर विशेष वर्ग को कांग्रेस दे चुकी है
केवल पंजाब में 1980 से 97 तक कांग्रेस ने 1 लाख से ज्यादा सिक्खों को मरवाया
20 हजार लाशों का कोई अता पता नहीं मिला
कमिशन जब बना इसकी जांच को तो उन्हे भी मरवाया गया
सिक्ख बच्चों को इंजीनियरिंग कॉलेज की छत से फिकवा दिया और कहा फुटबाल फेंक रहे है
आतंकी संगठनों की तरह राजीव गांधी ने सिक्खों के कतले आम की जिम्मेदारी ली
कमलनाथ समेत कतले आम करने वालों को राजीव गांधी ने मंत्री भी बनाया
मोदी जी कहते हैं ये देश गुरुओं का है औरंगजेब की बात नहीं होगी
मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों में भी सम्मान बढ़ रहा है